

भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 5 विकट से जीत हासिल की और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के सिर पर एशिया कप 2025 का ताज
Dubai: भारत ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि क्यों वो टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है। देश की क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का ताज अपने नाम करके एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ, जो बेहद रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 5 विकट से जीत हासिल की और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
भारत का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों को 19 ओवर में ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तानी टीम ने 146 रन बनाकर भारत के सामने 147 का टारगेट रखा था, जिसको भारत ने बड़ी आसानी से जीत में तब्दील कर दिया। सबसे खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी।
पाकिस्तान की औकात सामने आई
फाइनल मैच से पहले, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने दावा किया था कि उनके सामने भारतीय टीम कुछ नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन जैसे ही मैदान पर दोनों टीम आमने-सामने आईं, पाकिस्तान की औकात सामने आ गई और टीम को फिर से खाली हाथ वापस जाना पड़ा।