

पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार धूल चटा कर एशिया कप अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी को लेने से ही इनकार कर दिया। ट्रॉफी ना लेने की वजह को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एशिया कप की शुरुवात से ही नकवी का रूख भारत के ख़िलाफ़ रहा।
भारत ने बिना ट्रॉफी लिए बनाया जश्न
Abu Dhabi: एशिया कप में जब जब भारत का सामना पाकिस्तानी टीम से हुआ ग्राउंड का पारा अपने भाड़ गया। पहले मुक़ाबले के बाद ही टीम इंडिया ने अपने तेवर साफ़ कर दिए थे। एस ही नजारा फाइनल मुक़ाबले में भी देखने को मिला जहाँ पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने के टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी को लेने से इनकार कर दिया।
एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी जीत के बाद स्टेज पर दो घंटे तक इंतज़ार करते रहे लेकिन टीम इंडिया ट्रॉफी लेने नहीं आई। हैंडशेक विवाद के बाद से ही अटकलें लगायी जा रही थी कि भारतीय खिलाड़ी किसी पाकिस्तानी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे और हुआ भी ऐसा ही।
दुबई के स्टेडियम में नकवी स्टेज पर दो घंटे तक एशिया कप की ट्रॉफी देने के लिए इंतज़ार करते रहे लेकिन भारतीय टीम भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही, जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे ट्रॉफी नहीं लेंगे। आखिरकार ये फैसला हुआ कि टीम इंडिया अवार्ड नहीं लेगी।
एशिया कप की शुरुवात से ही नकवी का रूख भारत के ख़िलाफ़ रहा है, उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव को फाइनल मैच से बैन करने की भी गुहार लगायी थी। लेकिन इस सब से परे मैदान में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर एशिया कप अपने नाम किया जिसके साथ ही भारत नौ बार एशिया कप जीतने वाली टीम बन गई। टीम इंडिया का ट्रॉफी किसी पाकिस्तानी के हाथों ना लेने का ये फ़ैसला ट्रॉफी के साथ साथ हर भारतीय का दिल भी जीत गया।