गोरखपुर: शारदीय नवरात्र पर खजनी में भक्तिमय माहौल, ब्लाक प्रमुख ने की पूजन-अर्चना

शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर सोमवार को खजनी क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की आंखों का पट्ट खोलकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसमूह उमड़ा।

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी में शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर सोमवार को खजनी क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की आंखों का पट्ट खोलकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसमूह उमड़ा और पूरे कस्बे में आस्था तथा भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतारबद्ध होकर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में लगभग 17 दुर्गा पंडालों में प्राण-प्रतिष्ठा और नेत्र उद्घाटन संपन्न हुआ। ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह, अंशुमाली द्विवेदी, संजय सिंह और सोनू यादव समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि दिनभर अलग-अलग पंडालों पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।

पूरे कस्बे को भव्य सजावट और विद्युत झालरों से सजाया गया। व्यापारियों से लेकर आमजन तक हर कोई इस आयोजन में शामिल रहा। कपड़ा व्यवसायी राजेंद्र सेठ, गोविंद कसौधन, राहुल दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी माता की चौखट पर मत्था टेका। जगह-जगह आकर्षक रोशनी और सजावट ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

पंडालों में मां के भजनों की गूंज और शक्ति स्त्रोतों का पाठ वातावरण को भक्तिरस से भरता रहा। छोटे-छोटे बच्चे पारंपरिक परिधानों में माता के जयकारे लगाते नजर आए। वहीं, युवाओं की टोली ने श्रद्धालुओं के स्वागत के साथ जलपान की व्यवस्था भी संभाली।

ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि शारदीय नवरात्रि शक्ति की उपासना और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। यह समाज को सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने सभी लोगों से पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। अंशुमाली द्विवेदी ने कहा कि खजनी की यह धार्मिक परंपरा क्षेत्र की पहचान बन चुकी है, जहां हर परिवार उत्साहपूर्वक हिस्सा लेता है।

संजय सिंह और सोनू यादव ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और सभी पंडालों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। नवरात्र के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजन-अर्चन, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। साथ ही रात्रिकालीन गरबा और डांडिया की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

आस्था और श्रद्धा का यह अनूठा संगम खजनी क्षेत्र को उत्सव के रंगों में सराबोर कर चुका है। भक्तों की भारी भीड़ और उल्लासपूर्ण वातावरण से पूरा कस्बा देवीमय हो उठा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 September 2025, 1:47 PM IST