जल्दबाजी में बर्बाद हुआ परिवार, हमीरपुर के इस भीषण हादसे को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

राठ कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड पर ओवरटेक की कोशिश एक बड़ा हादसा बन गई। इस हादसे ने आस-पास के लोगों को चौंका दिया है। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्राली में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 September 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

Hamirpur: हमीरपुर जनपद से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सोमवार की सुबह राठ कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड पर तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश एक जानलेवा हादसे में तब्दील हो गई। प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर चालक ट्राली के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर ट्राली में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हे मां! मुझे मत छोड़ो: मुंह पर फेवी क्विक…पत्थर के नीचे दबा, भीलवाड़ा-बीकानेर से सामने आया झकझोर देने वाला मामला

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्राइवेट बस चरखारी की ओर जा रही थी और उसने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को देखकर दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसे। ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया और उसका चालक उसके नीचे दब गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर राठ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की जांच की जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।

बस में सवार यात्री सुरक्षित

गनीमत रही कि प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। बस को आंशिक नुकसान पहुंचा है लेकिन कोई गंभीर चोट की खबर नहीं है। यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

गोरखपुर में यूपी सिंह पंचतत्व में विलीन, शिक्षा जगत में शोक की लहर, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

स्थानीय लोगों में आक्रोश

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि चरखारी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। लोगों ने मांग की है कि इस सड़क पर गति नियंत्रक (स्पीड ब्रेकर) और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

 

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 29 September 2025, 3:41 PM IST