Raebareli Crime News: रायबरेली पुलिस ने पकड़ा अंतर्जनपदीय महिलाओं का चोर गिरोह

पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है जिसमे 8 अंतरजनपदीय महिलाएं चोर गिरोह के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार और उनकी टीम ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।

Raebareli: रायबरेली पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है जिसमे 8 अंतरजनपदीय महिलाएं चोर गिरोह के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार और उनकी टीम ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार 13 सितम्बर को एसपीएस स्कूल के पास एक महिला के गहनों की चोरी हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रायबरेली की कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की बड़ी साजिश रच रही आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर शहर में सक्रिय गिरोह पर बड़ा प्रहार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार और उनकी टीम ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार 13 सितम्बर को एसपीएस स्कूल के पास एक महिला के गहनों की चोरी हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि ये महिलाएं टीम बनाकर महिलाओं के गले से चेन, मंगलसूत्र और पर्स/पॉकेट काटकर चोरी की वारदातें करती थीं। गिरफ्तार महिलाएं, महिमा, शशिकला, सुनीता, सरिता, बिन्दु, गीता, रेखा और रिंकी—गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और अंबेडकरनगर उकी रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई ने रायबरेली में महिलाओं को निशाना बनाने वाले चोरी गिरोह पर रोक लगाने में बड़ी सफलता दी है।

अरुण कुमार नौहवार, सीओ सिटी ने बताया कि यह सभी महिलायें मिलकर पहले योजना बनाकर दो हिस्सों में बंट जाती है तथा पूजा स्थलों, मेला या भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाकर अपने पास रखे कटर से चैन व अन्य ज्वैलरी तथा ब्लेड से पॉकेट मारकर चोरी कर लेती है तथा चोरी किए गये सामान व पैसों को अपनी साथ वाली महिला को दे देती है जिससे शक होने पर पकड़ी भी जाये तो तलाशी होने पर उनके पास से कुछ नहीं मिलता।

अभियुक्ता महिमा द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि 13 सितंबर 2025 को अपनी साथी शशिकला व सुनीता के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत एसजेएस स्कूल के पास ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी की थी। आज भी हम सभी लोग मिलकर आने वाले त्यौहारों में महिलाओं को घेर-धारकर गले की चैन, मंगलसूत्र व पर्सपॉकेट की चोरी की योजना बना रहे थे, कि तभी आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 September 2025, 3:35 PM IST