

रविवार को होटल दीप पैलेस में पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। जिले के कई पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक शशिकांत शर्मा रहे।
Raebareli: रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन (RCA) ने रविवार को होटल दीप पैलेस में पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। जिले के कई पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक शशिकांत शर्मा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शायर मरूफ़ रायबरेलीवी और विशेष अतिथि मिलिंद द्विवेदी शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन आलोक श्रीवास्तव और तारिक़ खान ने किया।
इस दौरान RCA रत्न सम्मान आलोक श्रीवास्तव, शक्ति ओझा, अयाज़, अज़मी जमाल, अमित शुक्ला, सूरज शुक्ला और नवीन सिंह को प्रदान किया गया। वहीं RCA प्रेरणा सम्मान आशीष त्रिपाठी, मनीष निगम, अजय त्रिपाठी और दिलीप श्रीवास्तव को मिला।समिति के अध्यक्ष तारिक़ खान, उपाध्यक्ष पवन विक्रम व रमा पांडेय, महासचिव देशराज, महामंत्री अंकित सैनी, संगठन मंत्री धर्मेंद्र वर्मा और मीडिया प्रभारी मुकेश यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामयी बना दिया।
अंत में, एसोसिएशन ने सभी पत्रकारों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखबार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व डिजिटल मीडिया के कई वरिष्ठ व युवा पत्रकार उपस्थित थे जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।