फरेंदा में मामूली बात को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़े, मारपीट में दो घायल

फरेंदा क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मार-पीट हुई है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 28 April 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपलापुर शाह में सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान एक पक्ष से मेवालाल पुत्र बिरजू व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फरेंदा भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के लोग जमीन के पैसे को लेकर अपने पट्टीदार को गाली गुप्ता दे रहे थे। इसी बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हुई उसके बाद लाठी डंडे चलने लगे।

मारपीट में मेवालाल व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि घायल महिला पूनम गर्भवती है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

इस प्रकरण में पूछे जाने पर फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होगी तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामूली विवाद को लेकर लाठी-ड़ंडो चलने से बिरजू व पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 April 2025, 8:36 PM IST