

कांकाणी गुड़ा गांव के पास सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुई महिला की मौत?
जौधपुर: राजस्थान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सांडों की लड़ाई में महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस की जीप चपेट में आने से तीन घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गुड़ा गांव के पास सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के कारण एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस की चेतक जीप में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय कांकाणी निवासी रामसिंह की पत्नी जस्सू कंवर पैदल खेत जा रही थी। उसी समय लूणी थाने की चेतक 112 जीप मानसिंह सर्किल से गुड़ा रोड की ओर जा रही थी। रास्ते में सड़क पर लड़ रहे सांडों की चपेट में पुलिस जीप और महिला दोनों आ गईं। सांड जीप से टकरा गए, इससे जीप अनियंत्रित हो गई और महिला जस्सू कंवर हादसे की चपेट में आ गई। हादसे के तुरंत बाद जस्सू कंवर की मौत हो गई, जिससे गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
गोरखपुर में पुरानी रंजिश ने लिया खौफनाक मोड़, लोहे की रॉड से हमला, पुलिस ने घंटों में दबोचे आरोपी
जीप की टक्कर से महिला की मौत
इस घटना में ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस जीप की टक्कर से महिला की मौत हुई और घायल महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिसकर्मियों ने इलाज पहले अपना करवाया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही लूणी थाना प्रभारी हनवंत सिंह राजपुरोहित और एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत किया।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: डीएम-एसपी ने की सख्त रणनीति तैयार, अफसरों को दिए कड़े निर्देश
शव का लूणी अस्पताल में पोस्टमार्टम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, महिला के शव का लूणी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने पुलिस वाहन की टक्कर से उसकी मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद चेतक वाहन के चालक समेत तीन पुलिसकर्मियों को भी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।