

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस का बुलंद कदम, पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज की निगरानी एवं प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल के नेतृत्व में उ0नि0 हरिशंकर यादव की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने जमीन दिलाने के नाम पर पीड़ित से करोड़ों रूपये ठग लिए, लेकिन जमीन नहीं दिलाई।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा थाना चिलुआताल पर तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी वादी को जमीन दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल कर लिया गया, लेकिन जमीन दिलवाने में असफल रहे। इस गंभीर मामले में थाना चिलुआताल पर मुकदमा संख्या 627/2024 के तहत धारा 419 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पना), 467, 468, 471 (जालसाजी), तथा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत विधिक कार्रवाई दर्ज की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम
निषाद पुत्र स्व0 झींनक निषाद निवासी रामपुर गोपालपुर टोला भगवानपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।बालगोविन्द निषाद उर्फ बैठोल निषाद पुत्र स्व0 झींनक निषाद निवासी रामपुर गोपालपुर टोला भगवानपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर। वर्तमान पता ग्राम बलुआ थाना भिटौली जनपद महाराजगंज।
समर्पित प्रयास से आरोपितों को दबोचने में सफलता
पुलिस टीम में थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, उपनिरीक्षक विशाल श्रीवास्तव और कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल थे। पूरी टीम ने समर्पित प्रयास से आरोपितों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ अविलंब सूचना दें ताकि समय रहते ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसा जा सके। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि कानून व्यवस्था मज़बूत है और कोई भी अपराधी प्रदेश में सुरक्षित नहीं रह सकेगा। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर सख्ती से नज़र रखे हुए है ताकि आम नागरिक की सुरक्षा बनी रहे।