Gorakhpur: दुर्घटना को दावत देता सड़क पर लटकता ये पेड़, प्रशासन की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश

रामनगर गांव में सड़क किनारे खड़ा एक सूखा आम का विशाल वृक्ष किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। कौड़ीराम से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर प्रेम भवन और अनमोल वस्त्रालय के ठीक सामने यह पेड़ बीते छह महीनों से पूरी तरह सूख चुका है।

गोरखपुर: गोला-कौड़ीराम मार्ग पर स्थित रामनगर गांव में सड़क किनारे खड़ा एक सूखा आम का विशाल वृक्ष किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। कौड़ीराम से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर प्रेम भवन और अनमोल वस्त्रालय के ठीक सामने यह पेड़ बीते छह महीनों से पूरी तरह सूख चुका है। इसकी मोटी-मोटी डालियाँ सड़क के ऊपर खतरनाक रूप से लटक रही हैं, जो कभी भी गिरकर किसी राहगीर या वाहन पर कहर बरपा सकती हैं।

छोटे-छोटे हादसों का शिकार

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पेड़ की डालियाँ कई बार तेज हवा में टूटकर नीचे गिर चुकी हैं, लेकिन प्रशासन अब तक आंख मूंदे बैठा है। सड़क से गुजरने वाले लोग भयभीत रहते हैं। राहगीर इस खतरनाक हिस्से को देखते ही तेजी से कदम बढ़ा लेते हैं और कई बार तो वाहन चालक अनियंत्रित होकर छोटे-छोटे हादसों का शिकार भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि यह पेड़ किसी भी क्षण गिर सकता है और बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

अब तक कोई कार्रवाई नहीं

ग्रामीण पौहारी शरण राय, संतोष चंद, अशोक जायसवाल, पिंटू जायसवाल, गोपाल पाल, संजय यादव, बद्रीनाथ पांडे, सतीश गुप्ता, रामसुंदर कनौजिया, श्रवण कनौजिया, मोहन सिंह, अनूप, सिकंदर, रविंद्र यादव, मुकेश सोनकर सहित कई लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को मौखिक और लिखित रूप से सूचना दी, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने आशंका जताई कि अगर शीघ्र ही पेड़ नहीं काटा गया, तो यह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।

गोरखपुर: गीता वाटिका के सामने बैक करते समय डंपर नाले में गिरने से अफरा-तफरी, जाने ताजा अपडेट

वन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और वन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। लोगों ने कहा कि प्रशासन को किसी हादसे का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि पहले से एहतियाती कदम उठाने चाहिए।

शीघ्र ही वन विभाग की टीम भेजकर जांच

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बांसगांव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि पेड़ सचमुच खतरा पैदा कर रहा है तो शीघ्र ही वन विभाग की टीम भेजकर उसकी जांच कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो उसे कटवाकर सड़क से हटवाया जाएगा।

UP News: गोरखपुर नगर निगम की 15वीं बैठक में हंगामा, भतीजे पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग पर बवाल

गांव के लोग अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जल्द कदम उठाएगा, वरना एक सूखा पेड़ किसी दिन मौत का कारण बन सकता है। फिलहाल, ग्रामीणों के मन में यही सवाल है -“क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा?”

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 13 October 2025, 7:16 PM IST