

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कन्नौज जनपद के तिर्वा कस्बे में स्थित सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 42 लाख रुपये की लागत से गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू किया गया है, जिससे ठहरने की समस्या दूर होगी।
मां अन्नपूर्णा मंदिर में बनेगा गेस्ट हाउस
Kannauj: उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बे स्थित सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल की है। बता दें कि सोमवार को मंदिर परिसर में करीब 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाले गेस्ट हाउस की आधारशिला रखी गई। इस गेस्ट हाउस के निर्माण से दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अब रात्रि विश्राम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
पर्यटन विभाग की देखरेख में बनने वाला यह गेस्ट हाउस अगले 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं के ठहरने की पूर्ण सुविधा होगी, जिसमें शौचालय, स्नानघर, फर्निश्ड कमरे और अन्य मूलभूत सुविधाएं शामिल रहेंगी। यह गेस्ट हाउस मंदिर परिसर के समीप ही बनाया जा रहा है ताकि भक्तों को सीधा लाभ मिल सके।
महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर दो नई बसों की सौगात, विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने किया शुभारंभ
नगर पंचायत तिर्वा गंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने बताया कि यह निर्माण कार्य प्रदेश सरकार की श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशीलता और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से मां अन्नपूर्णा मंदिर में रात्रि ठहराव की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। इस कारण विशेषकर दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी। सौरभ गुप्ता ने बताया कि अब यह समस्या दूर हो जाएगी। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही ठहरने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अधिक समय तक भक्ति में लीन रह सकेंगे और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कन्नौज में बेघर होंगे 30 परिवार: विधायक ने कहा- यह अन्याय क्यों, अब डीएम साहब ने लिया एक्शन
गेस्ट हाउस निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इसमें भाजपा के कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री, मां अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व छोटे राजा देवेश्वर नारायण सिंह, डॉ. वैभव श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। समारोह के दौरान मंदिर प्रबंधन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस परियोजना के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया। देवेश्वर नारायण सिंह ने कहा कि मां अन्नपूर्णा का यह सिद्धपीठ क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय श्रद्धा का केंद्र है। सरकार का यह निर्णय धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देगा।