कानपूर में चोरों ने लोगों का जीना किया हराम, हर दिन हो रही ये घटनाएं…

कानपुर देहात में इन दिनों शातिर चोरों ने आम जनता की नींद को हराम कर दिया है आए दिन चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली भी अब सवालों के घेरे में है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 28 July 2025, 7:57 AM IST
google-preferred

कानपुर:  यूपी के कानपुर देहात में इन दिनों शातिर चोरों ने आम जनता की नींद को हराम कर दिया है आए दिन चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली भी अब सवालों के घेरे में है। हालांकि, पुलिस कई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चुकी है और चोरों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और नकदी समेत सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए, वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।

अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना, चोरी की वारदात को दिया अंजाम

जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोपालपुर डेरापुर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने अरविंद कुमार के घर को निशाना बनाया, अरविंद कुमार के मुताबिक 27/28 जुलाई की रात अज्ञात चोर मकान की पीछे की तरफ से छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए। चोरों ने अलमारी को तोड़कर उसमें रखे करीब 50 हजार रुपये नकद सोने चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन (दो सिम नंबर्स सहित) और 5 किलोग्राम देशी घी के डिब्बे चोरी कर लिए... अरविंद कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य उस समय सो रहे थे और सुबह उठने पर देखा गया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है तभी चोरी होने की घटना पता चली। बहराल पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू की।

चोरी की वारदातों से गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गोपालपुर डेरापुर गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया चोरी की घटना से सभी गांव वाले दहशत में है, पुलिस जल्द इस चोरी का खुलासा करे ताकि पता चल सके इन चोरी की घटनाओं कौन शामिल है, खुलासा न होने पर ग्रामीणों में भय बना रहेगा कहीं फिर किसी के घर को चोर निशाना न बना लें। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है रात के समय पुलिस की गश्त होना अति आवश्यक है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। गांव में चोरी की इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। चोरी की घटना पर सिकंदरा पुलिस ने बताया इस चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

UP News: ककोर स्थित ARTO ऑफिस बना दलालों का अड्डा, जानें क्या है पूरी खबर

 

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 28 July 2025, 7:57 AM IST