

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आवासीय विद्यालय में 28 बच्चों की खाना खाने से तबियत बिगड़ गयी।
अस्पताल में मौजूद पुलिस और लोग
Mainpuri: मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में रह रहे बच्चों की रात को खाना खाने के बाद अचानक से तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर में भर्ती कराया गया हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरा मामला बेवर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश सर्वोदय आवासीय विद्यालय का है, जहां पर रह रहे बच्चों कि अचानक से रात्रि भोजन करने के बाद तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद आवासीय विद्यालय में रह रहे 28 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर में आनन-फानन में भर्ती कराया गया। जिसमें से 6 बच्चों को जिला अस्पताल मैनपुरी में रेफर किया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी गुप्ता ने बच्चों का हाल-चाल जाना और बताया है कि सूचना मिलते ही एम्बुलेंसों द्वारा बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर लाया गया है। कुल 28 बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर में भर्ती कराया गया है। तो वहीं 6 बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उनको जिला अस्पताल मैनपुरी में भेजा गया है, और वही पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है, और आसपास की सीएससी से भी स्टाफ को बुला लिया गया है।