Maharajganj News: विद्यालयों में टूटी खिड़कियों पर एसडीएम सख्त, मिड-डे-मील के खाने की गुणवत्ता पर जताई चिंता
फरेंदा के एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने प्राथमिक विद्यालय बाजारडीह और बनकटी का औचक निरीक्षण कर भवन की हालत और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण में खामियों पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए। एसडीएम ने चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषण मिल सके।