Mainpuri News: गर्भवती पत्नी को पति नहीं दे रहा खाना पीना, भाई ने पुलिस से की शिकायत

बरनाहल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को पति और जेठ जेठानी द्वारा खाने पीने की चीजों से वंचित रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां गर्भवती महिला अकेले घर में रहकर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 August 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को पति और जेठ जेठानी द्वारा खाने पीने की चीजों से वंचित रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां गर्भवती महिला अकेले घर में रहकर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के मुगलपुर गांव का है जहां के निवासी विनय पुत्र सुग्रीव के साथ गांव समायन थाना एरवा कटरा जिला औरैया कं निवासी वीरू ने अपनी बहन मीना की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व की थी शुरुआत में तो सब कुछ सही चलता रहा लेकिन समय बीतने के साथ-साथ मीना के पति और परिवार के लोग मीना से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और मीना को आए दिन मारने पीटने लगे।

मामले की शिकायत पीड़ित महिला के भाई वीरू ने कई बार पुलिस अधिकारियों और थाने में की लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरीके की महिला की मदद नहीं की गई। जिससे तक हर घर महिला के भाई वीरू ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायत की पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला मीना ने बताया है कि घर में कुछ भी खाने पीने की चीज मेरा पति लाकर नहीं देता है। बात-बात पर मरता पीटता है मेरे पति विनय जेठ देवेश और जेठानी सुषमा सभी लोग एक राय होकर मेरे साथ मारपीट करते हैं। जिसकी शिकायत थाने में की गई लेकिन किसी ने भी हमारी कोई बात नहीं सुनी और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की लगभग डेढ़ महीने से मेरे पति ने मुझे खाने पीने की कोई भी चीज लाकर नहीं दी और ना ही घर में लाकर रखी।

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय का आश्वासन हुआ है, तो वही दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बैठ कर बात करने का एक मौका भी दिया है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 26 August 2025, 7:20 PM IST