

नोएडा में घरेलू नौकर के साथ मिलकर ड्राइवर ने पांच लाख रुपये कैश और एक करोड़ रुपये के जेवरात चोरी कर लिए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
नोएडा में एक करोड़ की चोरी का खुलासा
नोएडा: पॉश सेक्टर-41 स्थित एक कोठी में रात उस समय हड़कंप मच गया, जब घर के मालिक ने देखा कि तिजोरी से पांच लाख रुपये नकद और करीब एक करोड़ रुपये के कीमती जेवरात गायब हैं। प्रारंभिक जांच में मामला चोरी का निकला। शक घर के पूर्व घरेलू नौकर और वर्तमान ड्राइवर पर गया। कुछ ही घंटों की जांच-पड़ताल के बाद नोएडा पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि चोरी की यह घटना घर के पूर्व नौकर समरजीत और ड्राइवर संदीप सिंह ने मिलकर अंजाम दी। समरजीत ढाई साल से पीड़ित परिवार के यहां घरेलू नौकर के तौर पर काम कर रहा था, लेकिन कुछ समय पहले उसे नौकरी से हटा दिया गया था। इससे नाराज होकर समरजीत ने बदला लेने की नीयत से चोरी की योजना बनाई।
चुपके से चाबी चुराई, फिर साथी ड्राइवर को साजिश में जोड़ा
समरजीत ने नौकरी छोड़ने से पहले ही घर की एक चाबी चुपके से निकाल ली थी। इसके बाद उसने ड्राइवर संदीप सिंह को भी इस साजिश में शामिल कर लिया। योजना के अनुसार दोनों आरोपी कोठी में घुसे और तिजोरी से नकदी के साथ जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी के बाद उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया और नोएडा से दूर अगापुर गांव में एक किराए के मकान में जाकर छिप गए।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिला सुराग
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और जांच शुरू कर दी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने कुछ ही समय में दोनों आरोपियों का पता लगा लिया। पुलिस ने अगापुर गांव में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का पूरा सामान भी बरामद कर लिया।
पुलिस ने इस लोगों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समरजीत (बिहार निवासी) और संदीप सिंह (गोरखपुर, उत्तर प्रदेश निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।