

इस हादसे में महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
यहीं पर हुआ हादसा
ग्रेटर नोएडा: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की रात भीषण आंधी तूफान ने कहर बरपाया है। जिसने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और कई लोगों की जान ले ली है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते घरों, पेड़ों और बिजली व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इस आंधी-तूफान का एक दुखद और दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार की रात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में एक भयानक हादसा हुआ। यहां 21वीं मंजिल से गिरने वाली भारी ग्रिल ने एक महिला और उसके नाती को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस हादसे में महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नाबालिग बच्चे को गंभीर चोटें आई। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इस त्रासदी ने पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ा दी है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय सुनीता अपने 2 वर्षीय नाती को पार्क में खेलाकर घर लौट रही थीं। तभी अचानक तेज आंधी आ गई। जब वह अपने फ्लैट के पास पहुंची, तभी ऊपर की 21वीं मंजिल से एक भारी ग्रिल उनके ऊपर गिर गई। वह हादसा इतना बड़ा था कि ग्रिल सीधे उनके ऊपर गिरकर उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। उस समय महिला अपने नाती के साथ ही थी। बच्चे को गंभीर चोटें आई। हादसे के तुरंत बाद ही आसपास के लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
सोसाइटी के लोगों में गुस्सा
इस दर्दनाक घटना के बाद से सोसाइटी के लोग गुस्से में हैं। उनका आरोप है कि बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग का मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो रहा था और जर्जर हालत में पहुंच चुकी थी। स्थानीय निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मिग्सन बिल्डर के खिलाफ आक्रोश
पुलिस और संबंधित विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।