फतेहपुर में ठेकेदार और सभासद की करतूत आई सामने, मारपीट और धमकी का वीडियो वायरल

फतेहपुर जिले के पक्का तालाब क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया में धांधली का वीडियो बनाना एक स्थानीय युवक को महंगा पड़ गया। कैसे, जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 June 2025, 10:50 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पक्का तालाब क्षेत्र में निर्माणाधीन पुलिया में धांधली का वीडियो बनाना एक स्थानीय युवक को महंगा पड़ गया। बता दें कि मसवानी के रहने वाले सलीम नामक युवक ने निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर वीडियो बनाकर सवाल उठाया, तो ठेकेदार और सभासद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ठेकेदार और उनके साथी गाली-गलौज करते हुए साफ देखे जा सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित सलीम ने बताया कि रविवार दोपहर वह पक्का तालाब क्षेत्र में उस पुलिया के पास खड़ा था, जिसका निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ छा और उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था। जब उसने मोबाइल से फोटो और वीडियो लेना शुरू किया, तो मौके पर पहुंचे ठेकेदार नफीस (पुत्र अज्ञात, निवासी फतेहपुर) ने उसे रोकने का प्रयास किया और गाली-गलौज करने लगा। कुछ देर बाद नफीस ने सभासद हुमायूं को फोन कर बुलाया। सभासद अपने कई साथियों के साथ पहुंचे और सलीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

सलीम ने की कार्रवाई की मांग
सलीम का आरोप है कि उसे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई। डर के मारे वह वहां से भाग निकला और सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने मांग की कि दबंग प्रवृत्ति के इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सलीम ने यह भी बताया कि इन लोगों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद इनके हौसले बुलंद हैं।

घटना का वीडियो वायरल
घटना से जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ठेकेदार और उसके साथी सलीम को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से अपशब्दों का प्रयोग और दबंगई नजर आ रही है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस ने जांच की शुरू
फिलहाल पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने ठेकेदार और सभासद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आम नागरिक भयमुक्त होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा सकें।

Location :