

घोसी थाना क्षेत्र में दुल्हन की विदाई के बाद लौट रही बारातियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और एक खंभे से जा टकराई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मऊ: यूपी के मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां दुल्हन की विदाई के बाद लौट रही बारातियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और एक खंभे से जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब गोरखपुर जनपद के बॉसडीह से मधुबन खिरीकोठा गांव में बारात आई थी। दुल्हन की विदाई के बाद बाराती वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के कारणों की हो रही जांच
वहीं घोसी थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में गाड़ी की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खो देना हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस हादसे से बारातियों के बीच शादी की खुशी मातम में बदल गई। स्थानीय लोगों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन की मदद की।
इस जिले में भी हुआ भीषण सड़क हादसा
गौरतलब है कि बीती देर रात को भी एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई, जहां हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी। यह हादसा लखनऊ-पलिया हाईवे पर सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे का कारण बनी डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।