IET लखनऊ में छात्र की रहस्यमय मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जानिये पूरा मामला

IET लखनऊ के छात्र आकाश दत्त सिंह की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को जब उसके दोस्तों ने उसे कक्षा के लिए कॉल किया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद कमरे का दरवाजा खोला गया, जहां आकाश का शव मिला। जानें पूरा मामला

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 October 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ के प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के छात्रावास में शुक्रवार को बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के 22 वर्षीय छात्र आकाश दत्त सिंह की मौत हो गई।

छात्र के साथियों ने सुबह कक्षा के लिए उसे कॉल किया, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया, तो वे उसके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था और बाद में दरवाजा खोलने पर आकाश का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला।

चिंता का कारण

दोस्तों ने बताया कि गुरुवार रात आकाश से उनकी बातचीत हुई थी, लेकिन वह मेस में भोजन करने नहीं गया था। उसके कमरे में खाना पड़ा हुआ था, जो यह संकेत देता था कि वह किसी कारणवश बाहर नहीं जा पाया। शुक्रवार की सुबह जब कक्षा के लिए उसके दोस्तों ने उसे कॉल किया और फोन रिसीव नहीं हुआ, तो वे कमरे पर पहुंचे। इसके बाद, सूचना हास्टल प्रशासन और पुलिस को दी गई।

पुलिस की जांच और आशंका

स्थानीय पुलिस और हास्टल प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बताया कि आकाश के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं थे, और न ही खून बहने के कोई संकेत मिले थे। इस पर, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे ह्रदयाघात का मामला बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सोर्स- गूगल)

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले ने फिर पकड़ा तूल, लखनऊ में पूर्व सीएम के आवास का घेराव, जानिये पूरा अपडेट

आकाश का परिचय

आकाश दत्त सिंह मऊ जिले के हलधरपुर स्थित छिछोरे करोड़ी गांव का निवासी था। वह एक मेहनती और अच्छे छात्र के रूप में जाना जाता था, और कॉलेज में भी उसकी पढ़ाई पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। उसके दोस्तों और साथियों का कहना है कि वह किसी प्रकार के तनाव में नहीं था और उसने कभी कोई परेशानी नहीं बताई।

परिवार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

आकाश के परिवार को सूचना दे दी गई है। उनके पिता अंजनी कुमार सिंह को भी घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। छात्र के चाचा-चाची भी मौके पर पहुंचे थे। हास्टल वार्डन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यह भी कहा कि आकाश ने किसी भी शिक्षक या दोस्त से कोई मानसिक तनाव नहीं जताया था।

Uttar Pradesh: विदेश नौकरी के झांसे में फंसे लाखों, लखनऊ पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज़

आगे की कार्रवाई

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त होती है, तो उसी के आधार पर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 31 October 2025, 7:16 PM IST