मतदाता सूची में गड़बड़ी पर नहीं चलेगी ढील, चुनावी सिस्टम पर मण्डलायुक्त का एक्शन

रायबरेली में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिए। युवा वोटर्स और कटे नामों पर विशेष फोकस किया गया।

Raebareli: चुनाव के नाम पर अगर जरा सी भी लापरवाही हुई, तो उसकी कीमत भारी पड़ सकती है। वोटर लिस्ट में एक नाम का गलत जुड़ना या कटना सीधे लोकतंत्र पर चोट है। इसी खतरे को भांपते हुए रायबरेली में चुनावी सिस्टम की गहन जांच शुरू हो गई है। लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त और रोल आब्जर्वर विजय विश्वास पन्त ने जनपद भ्रमण के दौरान अफसरों को साफ संदेश दिया कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्वाचक नामावलियों की समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानी एसआईआर से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सभी ईआरओ मौजूद रहे। अधिकारियों से एक-एक बिंदु पर जवाब तलब किया गया।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन और आंकड़े

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2026 को रायबरेली जनपद की सभी छह विधानसभा सीटों बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सलोन, सरेनी और ऊँचाहार में निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। जनपद में कुल 17 लाख 85 हजार 187 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 9 लाख 63 हजार 776, महिला मतदाता 8 लाख 21 हजार 385 और अन्य श्रेणी के 26 मतदाता शामिल हैं।

बीएलओ और राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका

एसआईआर कार्यक्रम को लेकर जनजागरूकता के लिए मीडिया के माध्यम से प्रचार किया गया है। विधानसभा और जनपद स्तर पर सबसे पहले काम पूरा करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठकें कर उन्हें प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। एएसडीडी सूची की रैंडम जांच भी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराई गई है।

युवा वोटर्स और कटे नामों पर सख्ती

मण्डलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जनपद में शतप्रतिशत युवा मतदाताओं को कवर किया जाए। जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट सूची से कटे हैं, उसका पूरा कारण हर बीएलओ के पास होना चाहिए। बूथों से जुड़ी आपत्तियों पर मौके का निरीक्षण कर समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

अफसरों की मौजूदगी और चुनावी सतर्कता

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साफ है कि रायबरेली में चुनाव से पहले प्रशासन किसी भी तरह की चूक के मूड में नहीं है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 9 January 2026, 4:18 AM IST

Advertisement
Advertisement