हिंदी
बलरामपुर में मध्यान्ह भोजन योजना में 11 करोड़ से अधिक सरकारी धन के गबन के मामले में दो और गिरफ्तार। आरोपियों ने दस्तावेजों में कूटरचना कर सरकारी राशि का गबन किया। पुलिस की जांच और कार्रवाई जारी।
पुलिस ने दो और लोगों को पकड़ा (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Balrampur: मध्यान्ह भोजन योजना में 11 करोड़ से अधिक सरकारी धन के गबन के गंभीर मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नूरुल हसन खान और गुलाम गौसुल बरा शामिल हैं। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चल रही है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन योजना फिरोज अहमद खान के साथ मिलकर सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना करके धन का गबन किया।
Balrampur News: ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत, जी रामजी योजना से मिलेगा 125 दिनों का गारंटी रोजगार
आरोपियों ने बताया कि वे आईवीआरएस पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात करते और छात्रों की संख्या के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित कन्वर्जन कास्ट के गुणांक में धनराशि की गणना कर एक्सल शीट तैयार करते थे। यह एक्सल शीट बीएसए को अग्रसारित की जाती थी और वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा द्वारा परीक्षित कर स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाती थी। जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद इसे पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाता था, जिससे धनराशि सीधे स्कूलों के खातों में पहुंचती थी।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मूल एक्सल शीट को अपलोड न करके अपने सहयोगी विद्यालयों के खातों में अंकित धनराशि बढ़ा दी और दूसरी ओर अन्य विद्यालयों के खातों से समान राशि घटा दी। इस तरह, जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कुल धनराशि में कोई अंतर नहीं दिखता था, लेकिन असल में गबन किया गया धन उनके सहयोगी खातों में स्थानांतरित हो गया।
इस मामले में पहले ही सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें फिरोज अहमद पुत्र जहीउद्दीन निवासी बरगदवा सैफ थाना पचपेड़वा, अशोक कुमार गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी बलुआ बलुई थाना देहात, नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी चयपुरवा थाना गैसड़ी, मोहम्मद अहमदुल कादरी पुत्र मोहम्मद हफीजुल्ला नईमी निवासी मध्यनगर थाना पचपेड़वा, मलिक मुन्नवर पुत्र मलिक भिखुल्लाह निवासी धुसवा थाना गैड़ास बुजुर्ग, साहेबराम पुत्र कन्हैया यादव निवासी हरिहर नगर थाना महराजगंज तराई और दानिश पुत्र मोबीन निवासी महराजगंज तराई थाना महराजगंज तराई शामिल थे।
एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच अभी भी जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और सभी दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा।
जांच में यह सामने आया है कि इस तरह के गबन के मामलों में अक्सर दस्तावेजों में मामूली फेरबदल कर धनराशि का गलत वितरण किया जाता है। पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों की जिम्मेदारी स्पष्ट की जा रही है।
Balrampur News: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद खिली गुनगुनी धूप, जनजीवन को मिली बड़ी राहत
एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अनियमितताओं की जानकारी पुलिस या संबंधित अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में जनता के हित का संरक्षण करना प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।