सोनभद्र के स्कूल में मिड-डे मील बना जहर: आटे-चावल में कीड़े, बच्चों को मिले सड़े केले, ग्रामीणों में आक्रोश
सोनभद्र के करइल गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील की घोर लापरवाही सामने आई है। आटे और चावल में कीड़े, सड़े केले और गंदे पानी से बने खाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। मामले की जांच शुरू हो चुकी है और प्रभारी अध्यापक को हटा दिया गया है।