

सोनभद्र के खनन चेक पोस्ट पर डम्फर ट्रकों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने ट्रक चालकों ने पर पथराव किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।
गिट्टी लदे ट्रक पर पुलिस कर्मियों द्वारा किया जा रहा पथराव
Sonbhadra: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास स्थित खनन चेक पोस्ट पर बीती रात एक विवादित घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में गिट्टी लदे डम्फर ट्रक चालकों और पुलिस कर्मियों के बीच पथराव की स्थिति दिखाई दे रही है। इस घटना को लेकर प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पुलिस और खनन विभाग की टीम ने खनन चेक पोस्ट पर डम्फर ट्रकों को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सर्वेयर योगेश शुक्ला और पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंके गए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन बाल-बाल बच्चे बचने की खबर आई है।
#सोनभद्र में गिट्टी लदे डम्फर ट्रक पर पुलिस कर्मियों के पथराव का वीडियो वायरल, प्रशासन का बड़ा बयान आया सानने #Sonbhadra #PoliceVsTruckDrivers #ViralVideo pic.twitter.com/7W6UqoiVoo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 13, 2025
इस मामले में सर्वेयर योगेश शुक्ला ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में ट्रक चालकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी सोनभद्र रणधीर मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो के आधार पर ट्रक चालकों और पुलिस कर्मियों के बीच हुए विवाद की पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस कर्मियों के द्वारा ट्रकों को रोकने के तरीके में भी कुछ कमियां पाई गई हैं, जिन पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ट्रकों को रोकने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन ट्रक चालक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग ट्रकों पर पत्थर भी फेंकते दिख रहे हैं। यह घटना खनन क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है और इलाके में तनाव पैदा कर सकती है।
इस घटना ने खनन विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों की छवि पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। खनन विभाग के सर्वेयर योगेश शुक्ला ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ ट्रक चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और कानून को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
सोनभद्र: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे, मचा कोहराम
सीओ सिटी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों का ट्रक रोकने का तरीका गलत था। इस कारण उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर, खनन विभाग के सर्वेयर योगेश शुक्ला की शिकायत पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में ट्रक चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर सीओ सीटी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कोतवाली रॉबर्ट्सगंज की लोढ़ी खनन बैरियर पर सर्वेक्षण योगेश शुक्ला द्वारा पुलिस टीम के साथ बिना परमिट के गाड़ियों के संचालन के संबंध में चेकिंग की जा रही थी।
इसी बीच टोल प्लाजा की तरफ से तीन गाड़ियां बहुत तेजी से तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलने से उनको रोकने का प्रयास योगेश शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा किया गया लेकिन ना रुकते हुए योगेश शुक्ला पर जान से करने का नियत से चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने यह देखकर के गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। चुकी पुलिस की टीम का गाड़ियों को रोकने का तरीका ठीक नहीं था। इसलिए पुलिस टीम पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। योगेश शुक्ला के तारीख पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।