

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को मारी टक्कर। हादसे में महिला-बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए, एक की हालत गंभीर। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और बच्चों समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर स्थित अग्रवाल मार्केट के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो सलखन से सवारियां भरकर डाला की ओर अपने गंतव्य के लिए जा रही थी। जैसे ही ऑटो अग्रवाल मार्केट के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क पर पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद करने में जुट गए। भीड़ ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तुरंत पास के सीएससी चोपन (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल की स्थिती की जानकारी देते डॉ आकाश कुमार
बाकी अन्य घायलों में कुछ को हल्की चोटें आईं, जिन्होंने निजी क्लीनिकों में जाकर प्राथमिक इलाज कराया। सभी घायलों में डर और दहशत का माहौल देखा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक की पहचान की जा रही है और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान और स्थिति का भी आंकलन किया जा रहा है।
Accident in UP: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी, युवक गंभीर रूप से घायल
इस संबंध में सीएससी चोपन में तैनात डॉ. आकाश कुमार ने बताया, घायल व्यक्ति को जब अस्पताल लाया गया, तो उसकी हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों को मामूली चोटें थीं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाराणसी-शक्तिनगर राज्यमार्ग पर ट्रकों की रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं की वजह बनती है। यहां स्पीड लिमिट का पालन नहीं होता और न ही कोई ट्रैफिक कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम हैं।
फिलहाल, पुलिस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।