Accident in UP: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक ट्रक में घुसी, युवक गंभीर रूप से घायल

यूपी के सोनभद्र जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार बाइक ट्रक के चपेट में आ गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 1 June 2025, 2:49 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित वैष्णो मंदिर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक अचानक सामने चल रहे ट्रक के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

वैष्णो मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक सिंचाई विभाग में भूमि संरक्षण के पद पर कार्यरत है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस और अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचना दी जा रही है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Accident In Sonbhadra

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी तेज गति में थी और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करते हुए घायल को अस्पताल भेजा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रण में रखने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती की जाए।

परिजनों ने बताया युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम जिला अस्पताल में उसकी स्थिति पर निगरानी रख रही है।

वहीं, चोपन थाना पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 1 June 2025, 2:49 PM IST

Advertisement
Advertisement