

सोनभद्र में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। आग बुझाते वक्त एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए और 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ।
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग , सबकुछ राख
Sonbhadra: जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा टोला तिराहे पर स्थित एक दुकान में शुक्रवार की शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लपटें 20 से 30 फीट तक उठती देखी गईं। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में दुकान मालिक राजेश कुमार (45), उनकी पत्नी संपत देवी (40) और बेटा अरविंद (20) बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें तुरंत बभनी के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है जब दुकान में अचानक धुआं और आग की तेज लपटें उठती दिखीं। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। दमकल की गाड़ी दूर होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाई, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए आग पर धीरे-धीरे काबू पाया।
#सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। आग बुझाते वक्त एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए और 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर कई घंटों बाद काबू पाया गया।#UPNews #SonbhadraFire #ShortCircuitIncident pic.twitter.com/Y8g4zQi2hE
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 12, 2025
10 लाख से अधिक का नुकसान
दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। उसमें रखा सारा सामान- किराना, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कागजात, नकदी आदि- जलकर खाक हो गया। अनुमान है कि इस दुर्घटना में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार के पास व्यापार के सिवा कोई अन्य आय का स्रोत नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अब गंभीर संकट में है।
राजेश कुमार, संपत देवी और अरविंद आग बुझाने की कोशिश करते समय लपटों की चपेट में आ गए। तीनों को गंभीर रूप से झुलसने के कारण सीएचसी बभनी में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल स्थिति स्थिर है लेकिन आगे इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जा सकता है।
Sonbhadra News: बिजली कनेक्शन के रेट में 6 गुना बढ़ोतरी, सपा ने सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही बभनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Sonbhadra News: बरबसपुर गांव में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद… ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली की अव्यवस्थित वायरिंग और पुराने तारों की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से तत्काल निरीक्षण और सुधार की मांग की है।