हरदोई से STF के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, पेशी के दौरान हुआ था फरार, जानें पूरा मामला

लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान STF की गिरफ्त में आया। हरदोई से दबोचा गया, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद। पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 July 2025, 7:48 AM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब एसटीएफ लखनऊ की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान उर्फ समीर को हरदोई जिले से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद जैद खान उर्फ समीर, पुत्र स्वर्गीय असलम खान, मूल रूप से हरदोई के नुमाइस चौराहा, कोतवाली शहर का निवासी है। वर्तमान में वह लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र के रामनगर ढाल, इन्दारे वाली मस्जिद, यामीनगंज में रह रहा था। उस पर लखनऊ के थाना वजीरगंज में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये है पूरा मामला
मोहम्मद जैद खान को पूर्व में एक मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन वह पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। लखनऊ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

STF को मिली सूचना
STF को सूचना मिली कि आरोपी अपने गृह जनपद हरदोई में छिपा हुआ है। इस पर एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने एक टीम बनाकर हरदोई में दबिश दी और उसे नुमाइस चौराहा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

STF अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसके खिलाफ लखनऊ और अन्य जिलों में दर्ज मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है, जिससे अपराध से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।

आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी को STF की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे लखनऊ पुलिस को भी बड़ी राहत मिली है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 14 July 2025, 7:48 AM IST