सपा सांसद आदित्य यादव का सरकार पर हमला, बेरोजगारी-बाढ़ और भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल

बदायूं दौरे पर सपा सांसद आदित्य यादव ने प्रेस वार्ता में सरकार को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ और टीईटी मुद्दे पर घेरा। उन्होंने जीएसटी दरों में कमी का स्वागत किया लेकिन जनता से वसूली पर सवाल उठाए। मणिपुर मामले और वोट चोरी पर भी केंद्र पर हमला बोला।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 September 2025, 8:05 AM IST
google-preferred
Budaun: बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव अपने तीन दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।

नेपाल से सुरक्षित लौटे लोग

प्रेस वार्ता में आदित्य यादव ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के कई लोग नेपाल में फंसे हुए थे। इस संबंध में उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था, जिसके बाद सभी लोग सुरक्षित अपने घर लौट आए। उन्होंने इसे लेकर राहत जताई।

Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में आज होगी तेज बारिश, मौसम लेगा करवट

बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और टीईटी मुद्दे पर सरकार को घेरा

सांसद ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शिक्षकों से जुड़े टीईटी विरोध को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। बाढ़ की स्थिति खराब है और सरकार में बैठे लोग खुद मानते हैं कि भ्रष्टाचार और घूसखोरी हो रही है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन की मजबूती

आदित्य यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि भले ही विपक्ष हारा हो लेकिन इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट रहा। उन्होंने कहा कि यह संदेश साफ है कि हम भ्रष्ट और बेईमान सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।

जाते-जाते मानसून ने ढाया कहर: मणिपुर समेत पूरे उत्तर-पूर्व और हिमालयी राज्यों में तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जीएसटी दरों में कमी पर प्रतिक्रिया

सांसद ने कहा कि विपक्ष लंबे समय से जीएसटी कम करने की मांग कर रहा था। सरकार ने अब दरें घटाईं, यह अच्छी बात है। लेकिन दाह संस्कार की सामग्री तक पर जीएसटी लगाना गलत था। उन्होंने सवाल किया कि अब तक जनता से वसूले गए पैसे का हिसाब कौन देगा और उसकी भरपाई कैसे होगी।

मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरा

आदित्य यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश और अन्य राज्यों में जाने का समय था, लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं मिला। सत्ता पक्ष ने संसद में मणिपुर के सांसदों की आवाज़ दबाई। अब जाकर प्रधानमंत्री वहां राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

बाराबंकी में 33 केवी विद्युत लाइन को लेकर भाकियू का धरना, प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन

वोट चोरी और विदेशी ताकतों का मुद्दा

सांसद ने कहा कि सरकार विपक्ष पर विदेशी ताकतों के हाथ में खेलने का आरोप लगाती है। लेकिन प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार होते हुए भी जांच क्यों नहीं कराई जाती। उन्होंने चुनावों में वोट चोरी के आरोपों पर सरकार से सवाल उठाए।

विजन 2047 को बताया जनता को भ्रमित करने वाला

आदित्य यादव ने कहा कि विजन 2047 का रोडमैप बनाना अच्छी पहल है, लेकिन जब वर्तमान की मूलभूत समस्याएं ही हल नहीं हो रहीं, तब यह योजना केवल जनता को गुमराह करने वाली है। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और बाढ़ जैसी समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की।

 

 

Location :