दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, इस गैंग की बढ़ी मुश्किलें; जानें अब क्या हुआ

दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग और भिवानी कोर्ट में मर्डर केस में चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है। दोनों मामलों में एक ही गैंग के शूटरों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस हरियाणा और दिल्ली में दबिश देकर नेटवर्क तोड़ने में जुटी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 September 2025, 9:22 AM IST
google-preferred

Bareilly/New Delhi: हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े युवक की हत्या और उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना इन दोनों हाई प्रोफाइल मामलों में अब एक चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियों को शक है कि इन दोनों घटनाओं के पीछे गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का हाथ है।

एक ही सोशल मीडिया आईडी से इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी लिए जाने के बाद जांच का दायरा अंतरराज्यीय स्तर पर बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं और अब हरियाणा व दिल्ली में टीमें भेजी जा रही हैं। इन दोनों मामलों में एक ही तरह की रणनीति और एक जैसे आरोपियों के नाम सामने आने से पुलिस को यकीन है कि वारदातों को अंजाम देने वाले शूटर आपस में जुड़े हुए हैं।

फेसबुक पोस्ट से खुला राज

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी एक फेक फेसबुक आईडी से ली गई थी। उसी आईडी से भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या की जिम्मेदारी भी ली गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जिस दिन फायरिंग हुई, उसी शाम वह फेसबुक आईडी डिएक्टिवेट कर दी गई। आईडी को ट्रेस करने पर पता चला कि उसका लोकेशन पुर्तगाल से जुड़ा हुआ है। इस खुलासे ने जांच एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय एंगल पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलिस को शक है कि गैंग के कुछ सदस्य विदेश में बैठे होकर भारत में ऑपरेशन को अंजाम दिलवा रहे हैं।

दिशा पाटनी

वीरेंद्र चारण का नाम दोनों मामलों में मुख्य भूमिका में

भिवानी कोर्ट में 4 सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या की गई थी। इस मर्डर की जिम्मेदारी रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी। अब जो जांच सामने आई है, उसके अनुसार दिशा पाटनी के घर फायरिंग में भी वीरेंद्र चारण और उसके साथियों का नाम उभर रहा है। पुलिस को शक है कि धमकी देने के लिए रोहित गोदारा गैंग 'गोल्डी बरार' नाम की फर्जी आईडी का इस्तेमाल करता है, ताकि कन्फ्यूजन बने रहे और असली मास्टरमाइंड तक पहुंच पाना मुश्किल हो।

गोलियों की गूंज से दहला दिशा पाटनी का घर, साज़िश के पीछे कौन? फायरिंग से मचा हड़कंप

सर्विलांस और सुदर्शन पोर्टल से मिल रहा इनपुट

पुलिस की सर्विलांस टीम और साइबर सेल लगातार तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए 'सुदर्शन पोर्टल' से भी मदद ली जा रही है। यह पोर्टल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों, संदिग्ध प्रोफाइल और ट्रेंडिंग कंटेंट का विश्लेषण करके पुलिस को इनपुट देता है।

सीएम कार्यालय सक्रिय

हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राजभूषण सिंह ने स्वयं दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि “आरोपी पाताल में भी छिपे होंगे, तो उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा।” एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए छह टीमें गठित की गई हैं। दो टीमें दिल्ली और हरियाणा भेजी जा रही हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Gangster गोल्डी बरार ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, पोस्ट कर बताई वजह

भिवानी में दबिश, स्थानीय संपर्कों की जांच

बरेली पुलिस की एक विशेष टीम को हरियाणा भेजा गया है। वह भिवानी कोर्ट में हुई वारदात में शामिल आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि क्या वही लोग बरेली में भी फायरिंग में शामिल थे। पुलिस ने बरेली की उन दुकानों की लिस्ट तैयार की है, जो रात में खुली रहती हैं। इन दुकानों के कर्मचारियों से बात कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या फायरिंग के बाद आरोपी उधर से गुजरे थे या उन्होंने वहां कुछ खरीदा था।

Location :