

पूरे मामले को लेकर अब कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है, जिसमे घटना की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया है कि बीते दिनों दिशा पाटनी द्वारा संत प्रेमामंद महाराज और आचार्य अनिरुद्धाचार्य का अपमान किया गया था, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया हैं।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग
Bareilly: जनपद बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र मे फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर देर रात फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी के घर फायरिंग की। वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना के बाद जगदीश पाटनी ने एसएसपी बरेली अनुराग आर्य से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य का कहना है कि घटना गंभीर है और पुलिस की टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
पूरे मामले को लेकर अब कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है, जिसमे घटना की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया है कि बीते दिनों दिशा पाटनी द्वारा संत प्रेमामंद महाराज और आचार्य अनिरुद्धाचार्य का अपमान किया गया था, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया हैं।