Road Accident: जौनपुर में दिखा भयंकर हादसे का मंजर, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई; कई लोगों की मौत

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 September 2025, 9:21 AM IST
google-preferred

Jaunpur: जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अयोध्या से वाराणसी जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु अयोध्या से रामलला का दर्शन कर वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। लगभग 50 श्रद्धालुओं से भरी बस रविवार की रात करीब 11 बजे अयोध्या से निकली थी। देर रात ढाई बजे जैसे ही बस कुल्हनामऊ पहुंची, आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रही बस समय रहते रुक नहीं पाई और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।

मैनपुरी में राजनीतिक बयानबाजी फिर से शुरू, किसानों, विदेश नीति और महंगाई समेत कई मुद्दों पर उठे सवाल

मृतकों की पहचान

हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान  आशा भवन (30 वर्ष) पत्नी अपरन भवन, निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर गुलाब पत्नी कुशव साहू, निवासी अम्मीडीह टोला, थाना डांगर गांव, जिला राजनांदगांव दीपक, बस चालक और  चौथे मृतक की भी शिनाख्त छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है।

घायल श्रद्धालु

इस हादसे में छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें— सुधा मंडल (पीवी-18, थाना गोंडा, जिला कांकेर) लखन दास (पीवी-18, थाना गोंडा, जिला कांकेर) वीरेंद्र मंडल (पीवी-3, थाना गोंडा हूर, जिला कांकेर) सोमेश साहू (निवासी ढाबा, जिला राजनांदगांव) के अलावा दो अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

‘मिनी पाकिस्तान’, तीन तलाक और कॉन्वेंट स्कूल: रामभद्राचार्य के बयानों से गर्माया माहौल, पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन ने संभाली स्थिति

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

श्रद्धालुओं में दहशत

इस दर्दनाक हादसे से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। देर रात तक घटनास्थल पर स्थानीय लोग और प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि बस में 50 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के निवासी थे।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 15 September 2025, 9:21 AM IST