वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर बड़ा हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रेलर पलटा, वाहन चालक घायल

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में राखड़ से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक केबिन में फंस गया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 September 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: वाराणसी-शक्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर वाहन पलट गया। ट्रेलर में राखड़ लदी हुई थी जो हादसे के बाद सड़क पर फैल गई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर केबिन में फंसे चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Sonbhadra Shocking News: जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्चे के साथ मां ने ये क्या किया, मानवता हुई शर्मसार

कैसे हुआ हादसा ?

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रेलर (नंबर: UP 50 DT 8779) सोनभद्र से राखड़ लादकर जौनपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन पटवध गांव के पास पहुंचा चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेलर तेज़ रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

ट्रेलर के पलटने के दौरान पूरी राखड़ और मोबिल सड़क पर बिखर गया। साथ ही वाहन के अगले हिस्से का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक फंस गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन चला 30 मिनट

हादसे की जानकारी मिलते ही चोपन पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। चालक को निकालने के लिए केबिन के हिस्से को काटना पड़ा। करीब 30 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका।

चालक की पहचान अनिल पुत्र लल्लू निवासी धनरौल बांध, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के रूप में हुई है। साथ में मौजूद खलासी राहुल कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी करगरा, थाना चोपन को मामूली चोटें आई हैं।

स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल किया गया रेफर

घटना के तुरंत बाद घायल चालक अनिल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया।

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

वाहन स्वामी को दी गई सूचना

घायल चालक अनिल ने बताया कि ट्रेलर का मालिक आजमगढ़ निवासी है और उसे हादसे की सूचना दे दी गई है। ट्रेलर को भारी नुकसान हुआ है। चालक ने बताया कि हादसे के समय वाहन वही चला रहा था और अचानक सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रेलर पलट गया।

स्थानीय लोग बने मददगार

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी सक्रियता दिखाई। उन्होंने न केवल पुलिस को सूचना दी बल्कि चालक को बाहर निकालने में भी पूरी मदद की।

Location :