ऑपरेशन क्लीन में सोनभद्र पुलिस का प्रहार, अवैध अंग्रेजी शराब की पकड़ी गई भारी खेप

सोनभद्र पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को नष्ट किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 December 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को नष्ट किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

न्यायालय के आदेश पर हुआ विनष्टीकरण

पुलिस के अनुसार, अवैध शराब का विनष्टीकरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र द्वारा 19 नवंबर 2025 को पारित आदेश के अनुपालन में किया गया। आदेश के तहत 24 दिसंबर 2025 को एक मजिस्ट्रेटीय समिति की मौजूदगी में शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया को कानूनी मानकों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ पूरा किया गया।

Mainpuri News: ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा, उपजिलाधिकारी तक पहुंचा मामला

जेसीबी से गड्ढा खोदकर मौके पर नष्ट की गई शराब

कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से गड्ढा खोदा गया और उसमें सभी जब्त शराब को डालकर नष्ट किया गया। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और निगरानी भी की गई, ताकि किसी तरह की अनियमितता की संभावना न रहे।

दो अलग-अलग मुकदमों से जुड़ी थी जब्त शराब

नष्ट की गई अवैध शराब रॉबर्ट्सगंज थाने में दर्ज दो अलग-अलग मुकदमों से संबंधित थी। पहला मुकदमा मु0अ0सं0 171/2024 आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज था, जिसमें वाहन संख्या HR 55 S 1638 से 600 पेटी, यानी करीब 5,400 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।

964 पेटी शराब दूसरे मामले से जुड़ी

दूसरा मुकदमा मु0अ0सं0 536/2023 भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में वाहन संख्या HR 45 B 0051 से 964 पेटी, कुल 21,936 शीशी यानी लगभग 8,911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। दोनों मामलों को मिलाकर कुल 14,311 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया।

मजिस्ट्रेटीय समिति की निगरानी में कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई को गठित मजिस्ट्रेटीय समिति की निगरानी में अंजाम दिया गया। समिति में क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, नायब तहसीलदार विशाल कुमार, अभियोजन अधिकारी श्रीकांत सिंह और प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह शामिल थे।

नेपाल बार्डर पर महराजगंज पुल के नीचे बैग में मिला महिला का शव, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

अवैध शराब के खिलाफ अभियान रहेगा जारी

सोनभद्र पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 24 December 2025, 6:18 PM IST