सोनभद्र में रात के अंधेरे में तड़तड़ाईं गोलियां, पुलिस एनकाउंटर से थर्राया पूरा इलाका; तस्करों का बड़ा नेटवर्क हुआ बेनकाब

सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस और संदिग्धों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। कार्रवाई के दौरान दो लोग घायल हुए और एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई। मौके से वाहन, पशु और हथियार बरामद किए गए हैं। पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Updated : 22 January 2026, 12:19 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद सोनभद्र में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगी, जबकि तस्करों की पिकअप की टक्कर से एक मुख्य आरक्षी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 9 गोवंश, एक पिकअप वाहन और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

एसपी के निर्देश पर चल रहा था अभियान

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को घोरावल, करमा और शाहगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर बिना नंबर प्लेट की पिकअप से गोवंश को मध्य प्रदेश सीमा से बिहार ले जा रहे हैं।

Sonbhadra Encounter: लूटकांड का हुआ पर्दाफाश, बदमाशों के साथ ऐसे भिड़ी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

खाखे मोड़ पर की गई घेराबंदी

सूचना मिलते ही तीनों थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहे के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध पिकअप वहां पहुंची। खुद को घिरा देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया और तेज रफ्तार में पिकअप चलाते हुए एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

फायरिंग के बाद मुठभेड़

भागते समय तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पिकअप चालक सिद्धनाथ खरवार (29) निवासी अमहरा, कैमूर, बिहार और वाहन मालिक ओमप्रकाश यादव (30) निवासी चैनपुर, भभुआ, बिहार के पैर में गोली लग गई। दोनों घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए।

9 गोवंश, हथियार और वाहन बरामद

पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन में लदे 9 गोवंश बरामद किए, जिनमें एक गोवंश मृत अवस्था में पाया गया। इसके अलावा दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बरामद गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

घायलों का उपचार जारी

मुठभेड़ में घायल दोनों अभियुक्तों और घायल मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोरावल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पूछताछ में गिरोह का खुलासा

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे कैमूर, बिहार के रहने वाले हैं और उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से गौ तस्करी के धंधे में लिप्त है। उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी कई बार इसी तरीके से गोवंश की तस्करी कर चुके हैं, जिन्हें बिहार से पश्चिम बंगाल वध के लिए भेजा जाता था।

Sonbhadra News: बीच सड़क छात्राओं के बीच मारपीट, सरकारी स्कूल के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

दो अन्य तस्करों की तलाश

इस मामले में पुलिस ने दो अन्य वांछित अभियुक्तों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। घोरावल थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि गौ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 22 January 2026, 12:19 PM IST

Advertisement
Advertisement