Sonbhadra Encounter: लूटकांड का हुआ पर्दाफाश, बदमाशों के साथ ऐसे भिड़ी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन संवाददाता

सोनभद्र में हुए एक लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग अभियान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रॉबर्ट्सगंज थाना (फाइल)
रॉबर्ट्सगंज थाना (फाइल)


सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में 3-4 जनवरी 2025 को हुए लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बैजू बाबा मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने अहरौरा-सुकृत मार्ग पर संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी के चालक ने भागने की कोशिश की और चहलवा जंगल की तरफ़ गाड़ी मोड़ दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने पीछा करते हुए जंगल में गाड़ी को रोका। जिसके बाद गाड़ी छोड़कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुजीत यादव नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, उसका साथी विशाल उर्फ अलगू यादव मौके से फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

स्कॉर्पियो और हथियार बरामद

यह भी पढ़ें | Sonbhadra Robbery: देखिए कैसे युवक ने खुद रची लूट की साजिश, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश

घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। गाड़ी के साथ एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस (315 बोर) और लूट के ₹6,750 नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाश ने पूछताछ में अन्य साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

फरार बदमाश की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश विशाल उर्फ अलगू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अन्य शामिल बदमाशों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि लूटकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस टीम की सतर्कता से बदमाश को पकड़ा गया है। फरार बदमाश की भी तलाश की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार