Sonbhadra News: डीसीएम ट्रक से 10 क्विंटल गांजा जब्त, चावल के बीच छिपाकर की जा रही थी तस्करी

सोनभद्र के दुद्धी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, चावल के बीच छिपा कर ले जाया जा रहा 10 क्विंटल गांजा पुलिस ने जब्त कर लिया है, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 29 June 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्ती के तहत दुद्धी पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना दुद्धी क्षेत्र के रजखड़ इलाके में हाथी नाला मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने झारखंड नंबर की एक डीसीएम ट्रक से 10 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस भारी मात्रा में मादक पदार्थ को चावल की बोरियों के बीच छिपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तस्करी के इस प्रयास को दुद्धी पुलिस ने विफल कर दिया, जिससे तस्कर गिरोह को बड़ा झटका लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का अंदेशा हुआ। जब ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें 276 बोरियों में 81.90 क्विंटल चावल लदा पाया गया। इसी दौरान पुलिस को शक हुआ और जब इन बोरियों की गहराई से जांच की गई तो 40 बोरियों में छिपाकर रखा गया 10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। यह गांजा सफेद चावल की बोरियों के नीचे इतनी सफाई से छिपाया गया था कि बिना जांच के पकड़ में आना मुश्किल था।

चावल के बीच छिपा था गांजा, तस्कर फरार

ट्रक को रोकने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तभी मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक और अन्य तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक पर झारखंड नंबर दर्ज है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गांजा झारखंड या आसपास के किसी इलाके से लाया गया होगा और इसे उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों में खपाने की योजना थी।

Ganja Smuggling Foiled in Sonbhadra

त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एएसपी सोनभद्र

गांजा की कीमत एक करोड़ रुपये

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अब तक की बड़ी बरामदगियों में से एक मानी जा रही है। मौके पर पहुंचे एएसपी सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई दुद्धी पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का नतीजा है।

केस दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने मामले में ट्रक चालक, ट्रक मालिक और अज्ञात तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके। पुलिस अन्य जिलों और सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।

Location : 

Published :