

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है, जहां नधिरा गांव में घर से दो सौ मीटर दूर किशोर का शव अमरूद के पेड़ से साड़ी के फन्दे से झुलता मिला है।
पवन (मृतक की फाइल फोटो )
Sonbhadra: जिले के बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव से मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक 16 वर्षीय किशोर का शव अमरूद के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। इस घटना से गांव में सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान पवन पुत्र रामस्वरूप टेकाम के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि किशोर सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे अपनी मां कुसुम देवी के कहने पर बछड़ा खोजने के लिए घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने गांव के आसपास उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मंगलवार सुबह जब गांव के कुछ लोग टहलने निकले, तो घर से करीब 200 मीटर दूर अमरूद के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटकता हुआ शव देखा। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
मृतक की मां कुसुम देवी ने मीडिया को बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वह पूरी तरह बेसुध हो चुकी हैं और परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता रामस्वरूप टेकाम उड़ीसा में मजदूरी करते हैं। पवन तीन बहनों में अकेला भाई था।
जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से यह हादसा हुआ। मृतक और घायल दोनों मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बभनी गांव निवासी 23 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने खेत की जुताई करा रहा था। अमित ट्रैक्टर पर सवार था, जबकि उसका साथी खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। एक क्यारी की जुताई के बाद जब ट्रैक्टर को दूसरी क्यारी की ओर ले जाया जा रहा था, तभी खेत की ऊँची मेढ़ पर चढ़ते समय ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में अमित ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।