Sonbhadra News: नेत्रविहीन बुजुर्ग महिला के साथ घर में दर्दनाक हादसा

यूपी के सोनभद्र जिले में मुर्गी के चूजों को बचाने उठी महिला को सांप ने डंस लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 June 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में आज रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, घर में घुसे विषैले सर्प ने एक नेत्रविहीन बुजुर्ग महिला को डंस लिया। चीख-पुकार सुनकर जागे दिव्यांग पति ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। परिजन पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालती (45) पत्नी लालता भारती निवासी सिंदुरिया की रहने वाली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका की पहचान लालती (45) पत्नी लालता भारती निवासी सिंदुरिया के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से नेत्रविहीन थीं। उनके पति भी शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। घर में बेटी की शादी हो चुकी थी और अब दोनों बुजुर्ग दंपती एक-दूसरे का सहारा बनकर अपना जीवन बिता रहे थे।

विषैले सर्प ने नेत्रविहीन बुजुर्ग महिला को डंसा, मौत

घटना की जानकारी के अनुसार, देर रात घर के एक कोने में मुर्गी के चूजे रखे गए थे। अचानक चूजों की जोर-जोर से आवाजें आने लगीं, जिससे मीरादेवी की नींद खुली। उन्होंने जैसे ही हाथ-पैर हिलाए, पास में ही छिपे सांप ने उन्हें डंस लिया। डंसते ही महिला की चीख निकल गई। पति बृजमोहन ने जब यह आवाज सुनी, तो घबराकर शोर मचाया और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया।

Woman dies due to snake bite in Sonbhadra

महिला को अस्पताल ले जाते परिजन

डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित किया

घटना के बाद अंध विश्वास में डूबे ग्रामीणों ने महिला को झाड़ फूंक करने लगे हालत बिगड़ने के बाद सांस नहीं चलने पर उसे सीएचसी चोपन ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका लालती (45) पत्नी लालता भारती निवासी सिंदुरिया की रहने वाली थी। मृतिका का पति भी दोनों पैर से दिव्यांग है। दोपहर में थाना चोपन को मृत्यु होने के बाद घटना की सूचना दी गईं। सूचना मिलते ही थाना चोपन प्रभारी पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और घटना की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। आसपास के लोगों ने भी इस दुःखद घटना पर गहरी संवेदना जताई है।

Location : 

Published :