सोनभद्र में नशे का काला कारोबार उजागर, सपा का आरोप- मेडिकल स्टोर पर बिना अनुमति बिक रहे इंजेक्शन

सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कई मेडिकल स्टोर बिना अनुमति युवाओं को नशीले इंजेक्शन और दवाएं बेच रहे हैं। इसके कारण इलाके में नशे की लत तेजी से फैल रही है और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं।

Updated : 2 December 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पहुंचे और नशीली दवाओं के बढ़ते कारोबार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा। सपा नेताओं का कहना है कि जिले में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है और प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर सपा का आरोप

जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोनभद्र के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स पर बिना अनुमति के इंजेक्शन, कफ सिरप और अन्य नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। उनका कहना है कि कई मेडिकल स्टोरों पर बिना पर्ची के ऐसे ड्रग्स धड़ल्ले से मिल जाते हैं, जिससे युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं।

प्रमोद यादव ने कहा- "प्रशासन की लापरवाही के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है और पुलिस-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।"

Sonbhadra News: सोनभद्र में अवैध मादक पदार्थों का भंडाफोड़, 4 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

कई गिरफ्तारियों के बावजूद नहीं रुक रही अवैध बिक्री

कुछ ही दिनों पहले जिले में कफ सिरप और अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर कार्रवाई हुई थी। कई लोग पकड़े गए थे, लेकिन उसके बावजूद बाजार में नशे का धंधा रुक नहीं रहा। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह कारोबार इतने बड़े स्तर पर चल रहा है कि बिना प्रशासनिक मिलीभगत के संभव नहीं है।

पार्टी ने कहा कि कफ सिरप और इंजेक्शन की लगातार अवैध बिक्री यह साबित करती है कि कार्रवाई केवल दिखावटी है। वास्तविक रूप से नशे के नेटवर्क पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही।

Sonbhadra News

नशे के अड्डे पर रोक लगाने की मांग तेज

युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत

सपा नेताओं का कहना है कि 14 से 25 वर्ष तक की उम्र के युवा नशीली दवाओं का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कई मामलों में देखा गया है कि नशे की वजह से पढ़ाई, करियर और पारिवारिक संबंध प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई मेडिकल स्टोर बिना अनुमति के न सिर्फ गलत दवाएं बेच रहे हैं, बल्कि युवाओं को सुई तक दे देते हैं, जो पूरी तरह अवैध है।

सपा ने यह भी बताया कि कुछ गांवों में नशे की दवाओं की सप्लाई रात में की जाती है, जहां दुकानदार चोरी-छिपे कारोबार चलाते हैं।

सपा ने उठाई यह मांग

  • ज्ञापन के जरिए सपा ने प्रशासन से मांग की कि-
  • जिले की सभी मेडिकल दुकानों की तत्काल जांच की जाए।
  • बिना लाइसेंस और बिना डॉक्टरी पर्चे के दवा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
  • ग्रामीण और शहरी इलाकों में विशेष अभियान चलाकर नशीली दवाओं की सप्लाई रोकें।
  • नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए और युवाओं को इसके दुष्परिणाम बताए जाएं।
  • पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि नशे की अवैध बिक्री पर तुरंत कार्रवाई करे।

प्रदर्शन के दौरान तीखी नारेबाजी

सपा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर काफी देर तक नारेबाजी की और अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।

Sonbhadra News: शारदा प्रसाद चौबे हत्याकांड मामले में 2 दशक बाद आया ये फैसला, 2 को मिला आजीवन कारावास

सपा जिला सचिव का बयान

सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा- "सोनभद्र में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। मेडिकल स्टोर्स पर बिना अनुमति नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ढुलमुल रवैया अपना रहा है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम आंदोलन को और व्यापक करेंगे।"

प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। सीएमओ कार्यालय ने आश्वासन दिया है कि मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी और जहां भी अनियमितता मिलेगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 2 December 2025, 3:05 PM IST