हिंदी
सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक चर्चित प्राइवेट स्कूल में समय से फीस जमा न करने पर कक्षा 12वीं केे छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 14 नवंबर शुक्रवार की बतायी जा रही है। पीड़ित छात्र की मां विभा जायसवाल ने सदर कोतवाली पुलिस को दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी हैं।
पीडित छात्र
Sonbhadra: सोनभद्र की सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक चर्चित प्राइवेट स्कूल में समय से फीस जमा न करने पर कक्षा 12वीं केे छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 14 नवंबर शुक्रवार की बतायी जा रही है। पीड़ित छात्र की मां विभा जायसवाल ने सदर कोतवाली पुलिस को दोषी प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी, लेकिन मामले में स्थानीय पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।
पीड़िता ने 17 नवंबर को जिलाधिकारी व 20 नवंबर को पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। नगर के न्यू कालोनी निवासी विभा जायवाल ने बताया कि उसका पुत्र यश जायसवाल जयपुरिया स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। आर्थिक तंगी के कारण अपने पुत्र के स्कूल की फीस वह दो माह से जमा नहीं कर सकी थी। आरोप है कि समय से फीस जमा न करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य उसके पुत्र को छात्रों के सामने अक्सर जलील करते थे। 14 नवंबर को बकाया फीस को लेकर प्रधानाचार्य ने उसके पुत्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका पुत्र घायल हो गया।
Sonbhadra Protest: गाँव में आज़ादी के बाद भी नहीं पहुँची बिजली, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रधानाचार्य की पिटाई से उसका पुत्र स्कूल में ही बेहोश हो गया था। आरोप है कि घटना की जानकारी होने के बाद वह स्कूल पहुंची और अपने पुत्र को लेकर सदर कोतवाली जा पहुंची। यहां वह स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर प्रधानाचार्य की पिटाई से घायल पुत्र का मेडिकल कराने की बात कही। लेकिन पुलिस कर्मियों ने मेडिकल कराने से साफ मना कर दिया। बार-बार वह कभी सदर कोतवाल तो कभी अन्य पुलिस कर्मियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पुलिस कर्मियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
Sonbhadra: तेज रफ्तार का कहर, ड्राइवर ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, पीछे छोड़ गया बीवी और 3 बच्चे
बाद वह अपने पुत्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उसका दवा-उपचार हुआ। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर वह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता का आरोप है कि जयपुरिया स्कूल सपा के एक चर्चित नेता का है। उक्त नेता की ऊंची पहुंच के कारण प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर सौंपने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया तो, वह मजबूर होकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर होगी। उधर लगाए जा रहे आरोपों के बावत जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं मिले। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।