हिंदी
सोनभद्र के शक्तिनगर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े ट्रेलर से टकरा गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खड़े ट्रकों को हादसे का कारण बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Symbolic Photo
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीना पुलिस चौकी के मुख्य हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर एक खड़े ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहे ट्रेलर का चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे और कब हुआ हादसा?
घटना बीना महाप्रबंधक कार्यालय के ठीक सामने की है। रात के समय सड़क किनारे खड़े ट्रेलरों की लंबी कतार रहती है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। रविवार सुबह अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद पीछे वाले ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और चालक केबिन में बुरी तरह दब गया था।
Road Accident in UP: फतेहपुर में फॉर्च्यूनर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन
सूचना मिलते ही बीना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चालक को बाहर निकाला और तुरंत अटल अस्पताल बीना ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
मृतक के घर पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक की पहचान शिवशंकर यादव (36) निवासी धुआंडोल मड़वास जिला सीधी (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शिवशंकर रात लगभग 11 बजे अपने गांव से बीना खदान में कोयला लोडिंग के लिए निकला था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शिवशंकर अपने पीछे तीन छोटे बच्चों और पूरा परिवार छोड़ गया है। मृतक अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गया।
Chandigarh Bill पेश होगा या नहीं: गृह मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी, राजनीतिक तनाव पर लगा ब्रेक?
कितना भयंकर था हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवशंकर के ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण उसे खड़े ट्रेलर का अंदाज़ा नहीं हो पाया। यह भी बताया गया कि हादसे के बाद सामने खड़ा ब्रेकडाउन ट्रेलर कुछ दूरी तक घिसटता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। इस घटना की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में दोनों ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर फैल गए।