अश्लील डांस या मॉडलिंग? सोनभद्र के निजी होटल में मचा बवाल, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सोनभद्र के अनपरा में एक निजी होटल में फैशन शो के नाम पर हुई रात की गतिविधियों ने स्थानीय लोगों और संगठनों को चौंका दिया। वायरल वीडियो और विरोध के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated : 13 January 2026, 2:32 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में रांची-रीवा राज्य मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में देर रात विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि होटल में फैशन शो के नाम पर अश्लील डांस कराया गया, जिससे वहां हंगामा मच गया।

सोनभद्र में रातभर का हंगामा

मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और फैशन शो के नाम पर अश्लील नृत्य कराने के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि होटल में बिना किसी अनुमति के ऑडिशन आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की लड़कियों को मॉडलिंग और फैशन शो के बहाने बुलाया गया। इस दौरान उनसे अश्लील डांस कराए जा रहे थे, जो समाज और संस्कृति के लिए अपमानजनक है।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह परिवर्तन प्रमुख पवन सिंह, जिला प्रमुख धर्म प्रसार दीपक सिन्हा और जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से लड़कियों को गुमराह कर रहे थे। उनका कहना था कि यह घटना समाज की संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ है।

लड़कियों का डांस फैशन शो से अधिक अश्लील का आरोप

प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का भी हवाला दिया, जिसमें लड़कियों का डांस फैशन शो से अधिक अश्लील प्रतीत हो रहा है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों ने भी ऐसे घटनाओं पर कड़ी नजर रखने और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की अपील की।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही ऑडिशन आयोजित करने वाले लोग होटल से फरार हो गए। पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच की, जिसमें ठहरने वालों की जानकारी अधूरी पाई गई। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय प्रशासन ने भी चेतावनी जारी की है कि होटल संचालकों और कार्यक्रम आयोजकों को किसी भी तरह के अनैतिक या असभ्य आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने कहा कि किसी भी प्रकार के अनुचित कार्यक्रम में युवाओं और लड़कियों को शामिल करना कानून और नैतिकता दोनों के खिलाफ है।

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में चौंकाने वाला मामला, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल

वहीं, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस मामले में अफवाहों और अर्धसत्य सूचनाओं से बचें और जांच के पूरा होने तक किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले अधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार करें।

वायरल वीडियो रविवार देर रात का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की संभावना जताई जा रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 13 January 2026, 2:32 PM IST

Advertisement
Advertisement