एटा के जलेसर रजिस्ट्री ऑफिस का बड़ा खुलासा, गैस लीज के नाम पर रिश्वतखोरी का Viral हुआ Video

यूपी के एटा जनपद से एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जलेसर तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर बाबू गैस एजेंसी की लीज रजिस्ट्री कराने के नाम पर रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

Updated : 13 January 2026, 2:06 PM IST
google-preferred

Etah: जलेसर तहसील से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने जिले में हड़कंप मचा दिया है। तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबू गैस एजेंसी की लीज की रजिस्ट्री कराने के नाम पर खुलेआम रिश्वत ले रहा है। यह मामला जलेसर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस से जुड़ा है और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

तहसील में चौंकाने वाला मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तहसील का कंप्यूटर ऑपरेटर बाबू 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। वह ग्राहक से रजिस्ट्री कराने के नाम पर रकम मांग रहा था और इसे बिना किसी झिझक के ले रहा था। वीडियो में बाबू का यह व्यवहार पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार की तस्वीर पेश करता है।

Etah News: फिटनेस से फास्ट रिस्पॉन्स तक… पुलिस लाइन में परखी गई पूरी ताकत; पढ़िए क्या है जवानों की खास तैयारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बाबू कई महीनों से इस तरह के अवैध काम करता आ रहा था। गैस एजेंसी की लीज की रजिस्ट्री कराने के बहाने लोगों से रकम वसूलने की शिकायतें पहले भी तहसील में आती रही हैं, लेकिन इसका कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार कैमरे में पूरी कार्रवाई रिकॉर्ड हो जाने से मामला सार्वजनिक हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

गैस रजिस्ट्री के बहाने रिश्वत

जलेसर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि तहसील में हर चीज के लिए रिश्वत की उम्मीद की जाती है और आम लोग इस प्रणाली से त्रस्त हैं। वायरल वीडियो के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

तहसील प्रशासन और जिला अधिकारी भी अब मामले की जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अधिकारी वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं और जल्द ही बाबू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कार्रवाई सख्ती से होगी।

Etah News: भरभरा कर गिरी घर की दीवार, 2 लोगों की मौत, 3 मासूम बच्चों की हालत गंभीर; मचा हड़कंप

इस वायरल वीडियो ने जलेसर तहसील में कर्मचारियों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि सरकारी कार्यालय में इस तरह का व्यवहार आम जनता के विश्वास को कमजोर करता है और प्रशासन की छवि पर भी असर डालता है। कई स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विरोध जताया है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 13 January 2026, 2:06 PM IST

Advertisement
Advertisement