

एटा के न्योराई गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। दो बच्चों की हालत गंभीर है। पुलिस और प्रशासन राहत कार्य में जुटे हैं।
एटा में कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव न्योराई में एक घर अचानक से भरभरा कर गिरने लगी। बता दें कि यह घर अमर सिंह नामक एक व्यक्ति का था, जिसकी दीवार कच्ची होने कारण भरभरा कर गिर गई।
बता दें कि इस हादसे में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बच्चों की हालत इतनी नाजुक थी कि उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।
एटा में अचानक से भरभरा कर दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत
➡️हादसे में 3 मासूम बच्चों की हालत गंभीर, दो बच्चों को किया हायर सेंटर रेफर
➡️SDM विपिन मोरल ,सीओ सिटी अमित राय और तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
➡️पुलिस ने तत्काल घायलों को भिजवाया मेडिकल… pic.twitter.com/hCUpKDVtfH— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 9, 2025
एटा में नाबालिग बहन ने प्रेमी संग की 13 साल के भाई की हत्या, जानें कैसे हुआ खुलासा?
घटना की सूचना मिलते ही SDM विपिन मोरल, सीओ सिटी अमित राय और तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। दादी और दादा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस पूरी ताकत से राहत कार्य में जुटी हुई है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव के लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं। बुजुर्ग दंपती और बच्चों के परिजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
एटा में नाबालिग बहन ने प्रेमी संग की 13 साल के भाई की हत्या, जानें कैसे हुआ खुलासा?
स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। प्रशासन ने गांव में कच्ची दीवारों के पुनर्निर्माण और सुरक्षा के लिए जल्द कदम उठाने का वादा किया है।