

सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मासूम का शव तालाब में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
तालाब में डूबने से गई बच्चे की जान
Sonbhadra: कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गिधिया के टोला अंजनिया में रविवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। महज 8 साल का मासूम विनय कुमार, जो खेलने के लिए घर से निकला था, कुछ घंटों बाद उसका शव तालाब में तैरता मिला। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विनय कुमार, गांव के रहने वाले पवन कुमार गोंड का बेटा था। रविवार की दोपहर वह रोज की तरह घर से बाहर निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने सोचा कि शायद वह गांव में ही बने उनके दूसरे मकान पर चला गया होगा। जब वहां भी वह नहीं मिला, तो घरवालों ने बच्चे की तलाश शुरू की।
ढूंढते-ढूंढते जब परिजन अंजनिया गांव में स्थित एक तालाब के पास पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए। तालाब में विनय का शव तैर रहा था। मासूम की हालत देखकर परिजनों की चीख निकल गई। आसपास के लोग भी दौड़े चले आए और कुछ ही देर में गांव में मातम पसर गया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
स्थानीय पुलिस को देर शाम घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद कोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
मां अपने लाड़ले की तस्वीर को गले लगाकर बार-बार बेहोश हो जा रही है, वहीं पिता बेसुध होकर एकटक जमीन को घूरे जा रहे हैं। गांव वालों की आंखों में भी आंसू हैं, क्योंकि विनय सभी का दुलारा था।
इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव के पास बने इस तालाब के आसपास कोई सुरक्षा घेरा नहीं है, न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तालाबों को बाड़ से घेरा जाए और संभावित खतरों के बारे में जागरूकता फैलाई जाए।
विनय एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था। उसकी मौत की खबर मिलते ही स्कूल में भी सन्नाटा छा गया।