राजा रघुवंशी हत्याकांडः मास्टरमाइंड राज कुशवाहा की दादी की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सोनम रघुवंशी ने अपने जिस प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा की हत्‍या करवाई, उसकी दादी की सदमे से हुआ ये हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 June 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक दुखद मोड़ सामने आया है। आरोपी राज कुशवाहा की दादी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. परिवार के लोगों का कहना है कि दादी को पोते की गिरफ्तारी और उस पर लगे गंभीर आरोपों की जानकारी जबसे मिली, तबसे वह सदमें थी। उनकी दादी शुरू से ही राज को निर्दोष मानती थीं और कहती रही थीं कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है. इसी सदमें में उन्हें हार्टअटैक आया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मालूम हो कि इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में फतेहपुर के राज कुशवाहा को आरोपी बनाए जाने के बाद अब एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। आरोपी राज की दादी राम लली (70 वर्ष) की सदमे से मौत हो गई है।

परिजनों ने लगाया आरोप, मानसिक आघात से हुई मौत

राज की दादी की मौत को लेकर परिवार वालों का यह कहना है कि दादी को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका पोता किसी अपराध में शामिल हो सकता है, परिजनों का आरोप है कि राज कुशवाहा को फर्जी तरीके से फंसाया गया है और इसी तनाव एवं मानसिक आघात के चलते राम लली को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई.

मृतका के पति दरबारी सिंह ने लगाया आरोप

मृतका के पति दरबारी सिंह, जो कि राज के दादा हैं, ने भी यही आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा बिना पर्याप्त सबूतों के उनके पोते को मामले में घसीटा गया है। फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है, जहां से राज कुशवाहा का परिवार मूल रूप से ताल्लुक रखता है। इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या ने देश में सनसनी फैला दी थी, और मामले की जांच के दौरान फतेहपुर के राज कुशवाहा को नामजद आरोपी बनाया गया था। वह पुलिस कस्टडी में है।

थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया

अब दादी की मौत के बाद राज के परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और अपील की है कि निर्दोष को फंसाया न जाए। वहीं, इस संबंध थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि परिवार के लोगों ने ऐसी कोई भी सूचना नहीं दी है।

UP News: जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा, पति ने पत्नी को प्रेमी संग विदा कर कहा-‘जाओ, जी लो अपनी ज़िंदगी’

UP Assembly Elections 2027: कांग्रेस की चुपचाप तैयारी, क्या आगामी विधानसभा चुनाव में पलटेगा यूपी का सियासी खेल?

 

 

 

 

Location : 

Published :