UP News: जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा, पति ने पत्नी को प्रेमी संग विदा कर कहा-‘जाओ, जी लो अपनी ज़िंदगी’

यूपी के जौनपुर जनपद से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जब वफा से बड़ी मोहब्बत हो गई; तब पति ने शादीशुदा पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 June 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया बल्कि रिश्तों, प्रेम और त्याग की परिभाषा को भी एक नई दिशा दी। जिले के सुइथाकला ब्लॉक अंतर्गत सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार में एक पति ने अपनी पत्नी की प्रेम कहानी को सम्मान देते हुए खुद उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी और नम आंखों से दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं और पति के इस फैसले को सभी ने 'त्याग की मिसाल' बताया।

दो साल पहले हुई शादी, लेकिन छिपा था एक प्रेम प्रसंग

मिली जानकारी के अनुसार, सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी क्षेत्र के एक युवक अरविंद बिंद की शादी दो वर्ष पूर्व खेतासराय थाना क्षेत्र की एक युवती से बड़े धूमधाम से हुई थी। विवाह के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन कुछ महीनों बाद पति को अपनी पत्नी के व्यवहार में अजीब बदलाव महसूस हुआ। जब उसने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उसकी पत्नी का विवाह से पहले एक युवक यशवंत बिंद से प्रेम संबंध था और शादी के बाद भी वह उसी से लगातार संपर्क में है।

मायके से प्रेमी संग फरार हुई पत्नी

जल्द ही युवती एक दिन मायके जाने के बहाने निकली और वहीं से अपने प्रेमी यशवंत के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब अरविंद ने अपनी पत्नी को वापस लाया, तो उसने ससुराल में रहने से साफ इनकार कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि उसने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। पत्नी की ज़िद और हालात को देखते हुए अरविंद उसे अपने साथ नोएडा ले गया, जहां वह नौकरी करता था।

नोएडा में भी बदला नहीं व्यवहार, लेना पड़ा बड़ा फैसला

नोएडा में भी स्थिति नहीं बदली। अरविंद के ड्यूटी पर चले जाने के बाद पत्नी अपने प्रेमी से घंटों बातें करती रहती। कई बार समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी, तो अरविंद ने एक बड़ा और असाधारण फैसला लिया। उसने तय किया कि वह पत्नी की खुशी के लिए उसे आज़ाद कर देगा।

मंदिर में करवाई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से

सोमवार की शाम अरविंद अपनी पत्नी को लेकर नोएडा से जौनपुर लौटा और सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचा। यहां उसने प्रेमी यशवंत को बुलाया और सबकी मौजूदगी में विधिवत रूप से पत्नी की शादी यशवंत से करवा दी। शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। अरविंद ने भावुक होकर दोनों को शुभकामनाएं दीं और कहा, 'जाओ, जी लो अपनी ज़िंदगी।'

इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में फैल गई है। मंदिर में मौजूद लोग लोगों ने कहा कि यह प्यार, समझदारी और आत्मबलिदान की मिसाल है, जो कम ही देखने को मिलती है।

Location : 

Published :