पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारो की तस्करी, UP STF ने ऐसे किया भंडाफोड़

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 June 2025, 6:40 PM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में मेरठ में टीमें गठित कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

बीते 23 नवंबर को एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त रोहन को थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को 17 अवैध बन्दूको एवं 700 कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया था।

उक्त अभियोग की विवेचना एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा की जा रही है। अभियुक्त अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को 1 अदद US RIFLE WINGHESTER 30 बोर कारबाईन, 1 अदद मैंगजीन US RIFLE WINGHESTER 30 बोर कारबाईन, 15 अदद जिन्दा कारतूस US RIFLE WINGHESTER 30 बोर कारबाईन, 01 अदद US RIFLE SPRING FIELD ARMORY 30 बोर एवं 01 अदद पम्प गन रिपीट 12 बोर के साथ एवं दिनांक 13-05-2025 को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त विपिन कुमार के साथ जेल भेजा गया था।

एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री जयवीर सिंह, हैड कान्स० रकम सिंह, हेड कान्स० भूपेन्द्र सिंह, हेड कान्स० रोमिश तोमर की टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना मिली कि अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त सारिक अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान से अभियुक्त सारिक उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जितना बरामदगी की गयी।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त सारिक पूर्व में गुरबक्स गन हाउस मेरठ पर हथियारों की मरम्मत किये जाने हेतु नौकरी करता था। वह एवं उसके साथी रोहन नि० लोहडडा थाना बडौत बागपत, अनिल बालियान उर्फ बंजी निवासी सिसौली जिला मु०नगर व रिजवान, इमरान काफी समय से एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध हथियार की तस्करी का कार्य करते थे।

करीब 7 माह पहले सारिक व उसके साथी अनिल बालियान उर्फ बंजी व रोहन तथा रिजवान व इमरान उपरोक्त मिलकर मरहट्टा गन हाउस अटारी रोड खासा जिला अमृतसर पंजाब वालो से 17 बन्दूक 12 बोर एवं 700 कारतूस 315 बोर बेचने के उददेश्य से खरीदकर लाये थे, जिसमें प्रति बन्दूक (12 बोर) 40 से 50 हजार रूपये दिये थे तथा 315 बोर के प्रति कारतूस 100 रूपये दिये थे।

मरहट्टा गन हाउस वाले ने उपरोक्त हथियार व कारतूस की किसी अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी रशीद काटकर दी थी तथा वह फर्जी रशीदे अनिल बालियान उर्फ बंजी ने अपने पास रख ली थी।
उक्त बन्दूको मे से प्रति बन्दूक 80 हजार रूपये से 01 लाख रूपये तक तथा प्रति कारतूस 200 से 250 रूपये में बेचे जाने थे।

इससे पहले भी सारिक व उसके उपरोक्त साथियों द्वारा 30 बोर के पिस्टल एक लाख रूपये में खरीदकर डेढ़ लाख रूपये प्रति पिस्टल अपने परिचितो को बेचा जाता था।

माह नवम्बर 2024 में पंजाब से लायी गयी 12 बोरं की 17 बन्दूके व 315 बोर के 700 कारतूस रोहन के परिचित व्यक्ति को देने के लिए मेरठ खिर्वा रोड पर ग्राम पोहली तिराहे पर आये थे तभी वहां पर अचानक एसटीएफ टीम आ गयी थी। जहाँ से सारिक उपरोक्त व उसके साथी रिजवान, इमरान, अनिल बालियान उर्फ बंजी मौके से भाग गये थे तथा इसके साथी रोहन को एसटीएफ टीम द्वारा 12 बोर की 17 बन्दूके व 315 बोर के 700 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

Location : 

Published :