एएसपी अनिल कुमार ने मीडिया को दिए बाइट में कहा, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। घायल की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
वहीं, परिजनों ने भी मीडिया से बात करते हुए न्याय और सुरक्षा की मांग की है। अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, जो आरोपियों को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा कर रही है।